धौलपुर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाया..
रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
धौलपुर राजस्थान:अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा धौलपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती को ऊंचे हाथ वाले बाबा के मंदिर धौलपुर पर श्री श्री 108 श्री लक्ष्मणदास महाराज जी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया, यहां अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर ने बताया कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान का जन्म विक्रम संवत 873 भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को वराह जयंती के दिन हुआ था, इस दिन पूरे भारतवर्ष में इस दिवस इनकी जयंती को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में बडे ही धूमधाम से एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, इस दिन देश में बड़ी-बड़ी रैलियां, सभाएं, भंडारे ,फल वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान ने विक्रम संवत 893 में राज सिंहासन संभाला ,इनके पिता का नाम रामभद्र और माता का नाम अप्पा देवी था ,विक्रम संवत 945 में इनका स्वर्गवास हो गया, ये चक्रवर्ती राजा थे, इनका शासन आज के मुल्तान से पश्चिम बंगाल और कश्मीर से उत्तरी महाराष्ट्र तक था, ये धर्म रक्षक, राष्ट्र रक्षक, न्याय प्रिय, संस्कृति रक्षक, कला प्रेमी लोकप्रिय शासक थे, इनके द्वारा अपने शासनकाल में वराह आकृति के सिक्के भी चलाए गए, गुर्जर प्रतिहार वंश का शासन 650 ई से 1027 ई तक रहा, गुर्जर प्रतिहार शासको ने सातवीं शताब्दी से दशमी शताब्दी तक अरब आक्रमणकारियों को देश में घुसने नहीं दिया।
यहां ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र पोषवाल व अध्यापक राजवीर घुरैया ने सामूहिक रूप से कहा कि उनके शौर्य पराक्रम के शिलालेख दिल्ली, ग्वालियर इलाहाबाद,एहोल ,देवगढ़ आदि जगह मौजूद हैं जो सत्यता के गवाह है इन्होंने देश में बहुत ही मंदिरों का निर्माण कराया , इनकी सेना 36 लाख थी जो 9-9 लाख चारों दिशाओं में फैली थी,येसे राष्ट्ररक्षक चक्रवर्ती राजा की जयंती हम सभी को एक साथ मिलकर मनानी चाहिए।
इस अवसर पर यहां श्री श्री 108 लक्ष्मण दास महाराज जी, राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र पोषवाल, अध्यापक राजवीर घुरैया,किशन सिंह घुरैया, सूरज घुरैया ,बबलू, रामगोविंद, पंकज, मनोज, हरिराम, झब्बूसिंह, राजेश, कृष्णा, सोनू, अजय, सुखा आदि लोगों उपस्थित थे।