सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी,; सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम सिटी मजिस्ट्रेट को प्रजापति समाज के उद्यमियों द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की मूर्ति भेंट की । उन्होंने कहा कि उद्यमियों का वेरिफिकेशन करके उनको अधिक से अधिक लोन दिया जाए, जिससे वह व्यापार को अच्छे ढंग से चला सके। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के संबंध में सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने उद्यमियों द्वारा उठाई समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन किया।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ से संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना एवं जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार को निर्देशित करते हुय कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी सहित सभी रोजगारपरक योजनाओं के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, समस्त बैंकर्स सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।