सीतामढ़ी

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें

विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें

 

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। कराए जा रहे कार्यों में पुरी पारदर्शिता हो साथ ही विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें।

उक्त बात भवन निर्माण मंत्री,बिहार -सह- प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी जिला, श्री अशोक चौधरी ने विभिन्न विभागों के समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि *योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें

इसके पूर्व जिलाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा माननीय मंत्री का स्वागत बूके देकर किया गया।

 

 

बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में *प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर* की जांच टीम बनाकर की जाए। उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से या बिना लाइसेंस के चलने वाले नर्सिंग होम या अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जाए।जांचोपरांत अनधिकृत रूप से चलने वाले नर्सिंग होम /अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाय।

 

माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्युत सप्लाई में कमी एवं पिक आवर में बिजली कटौती की बात उठाने पर , माननीय मंत्री के द्वारा विद्युत की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने के मद्देनजर सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई की सीतामढ़ी जिले के लिए 135 मेगावाट बिजली के की उपलब्धता जरूरी है जिसके विरुद्ध 90 से 100 मेगावाट ही बिजली उपलब्ध हो पाता है। मंत्री जी ने कहा कि इस संबंध में विभाग से बात कर समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे

जन वितरण प्रणाली दुकानों में उपलब्ध कराए गए अनाज की गुणवत्ता ठीक नहीं होने एवं उपलब्ध अनाज का वजन कम होने की शिकायत मिलने पर माननीय मंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से लगातार छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे।

नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसे लेकर वे सर्वे करते हुए प्रतिवेदन सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे। निर्देश दिया कि नल- जल योजना से संबंधित आम जनों की शिकायतों की निराकरण के मद्देनजर कार्रवाई करें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नल-जल की जिन योजनाओं का हस्तांतरण अभी तक पीएचईडी को नहीं किया गया है उसे तुरंत शिफ्ट किया जाए।

बैठक में सीतामढ़ी नगर में साफ -सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिया कि इस दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रसार को रोकने को लेकर लगातार छिड़काव करना सुनिश्चित किया जाए।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ करें।

विभिन्न अंचलों में कार्य संस्कृति से संबंधित प्राप्त शिकायतों को लेकर उन्होंने सभी को सख्त निर्देशित किया कि बिचौलियों के द्वारा कार्य करने की सूचना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विशेष कर कर रूनी सैदपुर सोनबरसा ,बथनाहा ,पुपरी सीओ के कार्य शैली पर माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रश्न उठाये गए।पुपरी अंचल में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर माननीय मंत्री ने पुपरी सीओ को फटकार लगाते हुए जांच करने का आदेश दिया। वही सोनबरसा सीओ के विरुद्ध प्रपत्र “क” गठित करने का आदेश दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर सभी सीओ के कार्यों की जांच कराई जाए।

जिले में सड़क निर्माण की भी समीक्षा की गई और इस संबंध में निर्देश दिया गया कि संबंधित तकनीकी विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि जिले में आवागमन की सुविधा और बेहतर हो सके।

आईसीडीएस के समीक्षा के क्रम में डीपीओ को सख्त निर्देश दिए गए कि वे लगातार फील्ड विजिट करें। आम पब्लिक की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से अपनी दायित्व का निर्वाहन करें।

उक्त बैठक में माननीय विधान परिषद सदस्य रेखा देवी ,माननीय विधान सभा सदस्य सीतामढ़ी मिथिलेश कुमार, माननीय विधान सभा सदस्य बेलसंड संजय गुप्ता, माननीय विधान सभा सदस्य रीगा मोतीलाल प्रसाद, माननीय विधान सभा सदस्य रुनीसैदपुर पंकज मिश्रा, माननीय विधान सभा सदस्य परिहार गायत्री देवी,माननीय विधायक बाजपट्टी मुकेश कुमार यादव,माननीय विधायक बथनाहा अनिल कुमार, विभिन्न प्रखंडो के माननीय प्रमुख ,अन्य जन प्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त सुश्री डॉ प्रीति, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी सीडीपीओ,सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button