आलोक कुमार तिवारी रीवा प्रतिनिधि
विधानसभा अध्यक्ष ने घोपी में सड़क और भलुहा में पुल निर्माण का किया शिलान्यास
जनता के आशीर्वाद से हो रहा है क्षेत्र में तेजी से विकास – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ग्राम भलुहा से हर्दी तिवरियान मार्ग में कटरिया नदी पर पुल का शिलान्यास किया। इसका निर्माण सेतु विकास निगम द्वारा तीन करोड़ 24 लाख 69 हजार रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम घोपी में लालगांव तक 14.5 किलोमीटर लम्बाई की सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 6.3 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आमजनता के आशीर्वाद से देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल भवन सहित अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। वर्तमान में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 439 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कटरिया नदी पर पुल बन जाने से सीधे रास्ता मिल जाएगा। लोगों को घूम कर नहीं जाना पड़ेगा। पुल के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को 6 महीने में ही सड़क की भी सौगात मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम घोपी से लालगांव के लिए लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी। आज यहाँ के निवासियों को दो सड़कों की सौगात मिल रही है। क्षेत्र में सड़कों और नहरों का तेजी से विकास किया जा रहा है। अगले एक साल में हनुमना क्षेत्र में भी बाणसागर की नहरों का पानी पहुंचेगा। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को 1250 रुपए हर माह दिए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वरोजगार के लिए लगातार कार्य कर रही है। आमजनता का आशीर्वाद मिला तो यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि सरकार में जनता के कल्याण और विकास की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। बाणसागर बांध का भूमिपूजन 1978 में हुआ लेकिन उसे पूरा करने का प्रयास किसी ने नहीं किया। हमारी सरकार ने प्रयास करके 2006 में बांध का निर्माण पूरा कराया और यह बांध पूरे विन्ध्य के किसानों के लिए वरदान बन गया है। किसान सम्मान निधि से किसानों को 12 हजार रुपए हर साल दिए जा रहे हैं। सरकार हर क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। विधायक मनगवां डॉ पंचूलाल प्रजापति ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नईगढ़ी नमिता गुप्ता, उपाध्यक्ष विभा शर्मा, कार्यपालन यंत्री वसीम खान, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, श्री प्रमोद उरमलिया, श्री सुरेन्द्र तिवारी, श्री संजय द्विवेदी, श्री सुनील पाण्डेय, श्री कामता सिंह, श्री नामवर सिंह, स्थानीय जनप्रतिनधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।