क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में कथक नृत्य की प्रस्तुति से गणेश व शिवस्तुति से माहौल हुआ भक्तिमय महोत्सव का समापन रविवार को होगा
पुणे: डेमोक्रेट अन्ना भाऊ साठे मेमोरियल ऑडिटोरियम में चल रहे क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कला संकाय के दल द्वारा कथक नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव का समापन रविवार को प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम के संगीत कार्यक्रम के साथ होगा।
डॉ. शिवस्तुति की प्रस्तुति दीप्ति गुप्ता ने की, जबकि ध्रुवी मोटानी, अमीषा तिवारी, पल्लवी रामबर्न ने गणेश की प्रस्तुति की। इसके बाद नगमा और पढ़ंत, चतुरंगा और तराना की प्रस्तुति हुई। बदरिया कारी द्वारा प्रस्तुत ‘सावन उत्सव’ प्रस्तुति को उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली।
आशा भोसले के सम्मान में मधुरा दातार का संगीत कार्यक्रम
सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका मधुरा दातार ने आशा भोसले के सम्मान में अपने गीत प्रस्तुत किये। आशाताई ने सितंबर में 90 साल पूरे कर लिए हैं. वह कई वर्षों से संगीत का अभ्यास कर रही हैं। दातार ने कहा कि यह उनके सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है.
मधुरा दातार ने आशा भोसले द्वारा गाए गए हिंदी और मराठी गीतों की प्रस्तुति दी। इन गानों को फैन्स ने खूब सराहा।
लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ
देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकारों की कला के माध्यम से देश की रंग-बिरंगी संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। उत्साही लोगों ने महाराष्ट्र के सोंगी मुखवाटे, धनगारी गाजा, कोली, डांग और गुजरात के सिद्धि धमाल, राजस्थान के कालबेलिया और तेलंगाना के गुसाडी के प्रदर्शन का भी लुत्फ उठाया।
रविवार महोत्सव का समापन
पश्चिम क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का समापन रविवार को होगा। शाम को स्वरसंगम सांस्कृतिक मंच नागपुर द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति होगी। देश की मशहूर गायिका साधना सरगम अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी.