गणपति विसर्जन एवं मीलाद-उन-नबी(बारावफात) को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत से रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के सभागार मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
इटावा यूपी: जनपद इटावा आगामी त्यौहार गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन एवं मीलाद-उन-नबी(बारावफात) को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जनपद इटावा में आज आगामी त्यौहार गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन एवं मीलाद-उन-नबी(बारावफात) को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार मे सभी धर्मो/समाज के गणमान्य व्यक्तियों, संचालकों, गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के आयोजक एवं मीलाद-उन-नबी(बारावफात) के आयोजक के सदस्यो-अध्यक्षों ,आदि के साथ मीटिंग आयोजित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, सिटी मजिसट्रेट, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।