अथर्व हास्पिटल कैम्प पुणे में गणपति बप्पा मोरया की स्थापना
पुणे : अथर्व हास्पिटल छत्रपति शिवाजी मार्केट कैम्प पुणे के डॉ.संदीप अगरवाल ने हर वर्ष भांति इस वर्ष भी की गणपति बप्पा की स्थापना!जानकारी के मुताबिक हम बता दें कि गणपति बप्पा अब महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में गणपति बप्पा मोरया की स्थापना की परम्परा शुरू हो गई है।
गणपति बप्पा के प्रति लोगों में श्रद्धा और सद्भावना जागरुक हो गई । कुछ ही समय में गणपति बप्पा मोरया की गूंज पूरे विश्व के ब्राह्ममाड में दिखाई देंगी।
अथर्व हास्पिटल के डाक्टर पाइल्स सर्जन संदीप अगरवाल ने अपने स्टाफ के साथ अपने हास्पिटल में विधी विधान ,पूजा अर्चना के साथ गणपति बप्पा मोरया की स्थापना दिवस पर पूरे 10 दिनों तक स्थापना की.
उस समय दत्त विशेषज्ञ डाक्टर स्गिंधा अगरवाल,तौफीक तम्बोली,सोनम पगारे,भारती चव्हाण,साईनाथ बकोडे रिजवाना शेख,कुंती देवलकन आदि मौजूद थे।