जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी
सीतामढ़ी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी एजेंडो पर जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक जिले में कुल 93.53 प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति की गई है जिसमें अभी तक 182 लॉट शेष बचा हुआ है जबकि विभागीय निदेशानुसार 30 सितंबर 2023 तक ही सीएमआर आपूर्ति करने की अंतिम तिथि है। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने भी पैक्स अभी तक सीएमआर की आपूर्ति नहीं किए हैं वह अगले दो से तीन दिनों में शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। किसी पैक्स या मिलर के द्वारा शत प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति नहीं की जाती है तो उन सभी संबंधित पैक्स, मिलर एवं संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।
उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एफसीआई, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ सभी राइस मिलर सीतामढ़ी उपस्थित थे।