भारत सरकार,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बसवरिया चौक, सीतामढ़ी नगर में स्वच्छता श्रमदान एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार नेटवर्क टीम
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा आज सीतामढ़ी नगर के बसवरिया चौक पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ प्रतिमा आनंद, प्रसिद्ध चिकित्सक, सीतामढ़ी, श्री अनिल कुमार, भूतपूर्व सैनिक, वेटरन इंडिया, सीतामढ़ी, श्री चंद्रमोहन यादव, प्राचार्य, भागेश्वरी बैधनाथ सरस्वती विद्यालय मंदिर, लक्ष्मी नगर, श्रीमती नीरा गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्त्ता, श्रीमती सावित्री प्रसाद, श्री रविंद्र कुमार, श्री अमित झा, दूरदर्शन संवाददाता, सीतामढ़ी एवं भागेश्वरी बैधनाथ सरस्वती विद्यालय मंदिर, लक्ष्मी नगर के छात्र-छात्राओं के साथ आम लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले भागेश्वरी बैधनाथ सरस्वती विद्यालय मंदिर, लक्ष्मी नगर के छात्र -छात्राओं के साथ विद्यालय से बसवरिया चौक तक रैली का आयोजन किया गया और कार्यक्रम स्थल पर श्री अनिल कुमार, भूतपूर्व सैनिक, वेटरन इण्डिया, सीतामढ़ी के द्वारा छात्र-छात्राओं, उपस्थित आम लोग एवं गन्यमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
अपने सम्बोधन में डॉ प्रतिमा आनंद, प्रसिद्ध चिकित्सक ने कहा कि स्वच्छता जीवन का मूलआधार है, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, स्वच्छता के प्रति हम सब को जागरूक रहना चाहिए और इस अभियान का भी यहीं उद्देश्य है कि स्वच्छता ही सेवा को अपना कर्तव्य समझना चाहिए |
श्री जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पुरेभारत में चलाया जा रहा है, इसी के तहत आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पुरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाए।
उसके बाद सभी उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ बसवरिया चौक पर स्थिति मंदिर परिसर एवं उसके आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत भी प्रस्तुत किए।