गणपति बप्पा की विदाई का आ गया है वक्त, इस तरह करें गणेश जी का विसर्जन, पंडित जी से जानें विधि-विधान
Ganesh Visarjan Vidhi: दस दिनों तक रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की विशेष आराधना के बाद अब बप्पा की विदाई का वक्त आ गया है. आइए जानते हैं विधि-विधान से गणपति विसर्जन का सही तरीका.
Ganesh Visarjan Vidhi: विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी को विदाई देने का वक्त नजदीक आ गया है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ 10 दिनी गणेश उत्सव का 28 सितंबर (गुरुवार) को गणेश विसर्जन के साथ ही समापन हो जाएगा. गणेशोत्सव के इन दस दिनों के दौरान बप्पा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के भोग लगाने के साथ नियमपूर्वक उनकी उपासना और पूजा-अर्चना करते हैं. गणेश जी को जिस तरह शुभ मुहूर्त में और विधिपूर्वक घर में स्थापित किया जाता है, उसी तरह गणपति जी का विसर्जन भी किया जाता है.
सही तरीके से लंबोदर की प्रतिमा का विसर्जन करने से सालभर तक गणपति जी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति स्थापित रहती है. इंदौर के रहने वाले पंडित चंद्रभूषण व्यास विधि-विधानपूर्वक गणेश विसर्जन का तरीका बता रहे हैं.