रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
राम कुमार गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड महेवा जिनके विरूद्ध विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नसीरपुर बोझा में मनरेगा/अन्य विभागीय कार्यों की कमियां वो धनराशि गबन के चलते निलंबित कर दिया
इटावा यूपी: जिला विकास अधिकारी एस० कृष्णा ने बताया कि श्री राम कुमार गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड महेवा इटावा जिनके विरूद्ध विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नसीरपुर बोझा में मनरेगा/अन्य विभागीय कार्यों में जांच/सोशल आडिट के समय पायी गयी धनराशि गबन के संदर्भ में विभागीय/अनुशासनिक कार्यवाही प्रचलित है, को आदेश संख्या 40/स्था०-2 दिनांक 05.10.2023 के द्वारा निम्न आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जा चुका है। जो इस प्रकार है मनरेगा में कार्य न करने वाले 17 व्यक्तियों को रू0 1,95,822.00 का अनियमित रूप से भुगतान करके शासकीय धनराशि का दुरूपयोग/गबन किया गया, एक ही कार्य (नसीदीपुर सरहद से मुड़ैना कला तक नाला सफाई कार्य नसीरपुर बोझा) पर दो बार रू0 2,40,264.00 का अनियमित रूप से भुगतान करके शासकीय धनराशि का दुरूपयोग/गबन किया गया, मृतक मनीष कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार जाबकार्ड संख्या 216 को रू0 12,567.00 के नाम से आहरित किया गया है, जो कि गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है, श्रीमती माधवी पत्नी अरूण कुमार के पशु शैड निर्माण के नाम पर रू0 87,994.00 आहरित किया जबकि कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, प्रा०वि०घुघसीना के पास तालाब का सौन्दर्यीकरण व सफाई के कार्य 80 प्रतिशत जे०सी०बी० मशीन से कराया गया है जिस पर व्यय धनराशि 2,09,080.00 का दुरूपयोग किया गया, श्रीमती सूरजमुखी पत्नी श्री बदलू का पशु शैड हेतु खरीदी गयी सामग्री कार्य से अधिक दर्शायी गयी है जिसमें रू0 50,129.00 का दुरूपयोग किया गया है एवं ग्राम में 06 कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड के नाम पर प्रति रू. 5,000.00 निकाले गये जबकि मौके पर कोई बोर्ड न लगाकर रू0 30,000.00 का गबन किया गया है।