देवरिया हत्याकांड: CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM-CO समेत 15 स्टाफ सस्पेंड
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम
देवरिया हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार, थानाध्यक्ष समेत 15 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासन द्वारा यह कार्रवाई की गई.
देवरिया में हुए हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का बड़ा असर देखने को मिला है. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद का निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने को लेकर रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ समेत राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. 15 लोगों पर विभागीय कार्रवाई की गई है. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है, उनमें रुद्रपुर एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, दो हल्का प्रभारी और एक थाना प्रभारी हैं.
की पुलिस ने समय से मामले का निस्तारण कराने में ढिलाई क्यों बरती?
देवरिया कांड की CM योगी ने की समीक्षा
लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया की घटना की गहन समीक्षा की. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषी कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए. साथ ही लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी की नाराजगी को देखते हुए आनन-फानन में शासन ने रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार सहित राजस्व और पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की. इन सब पर निलंबन की गाज गिरी है.