नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यूपी की 7 सीटो सहित 11 राज्यो की विधानसभा की 56 सीटों और बिहार की एकसंसदीय सीट पर उपचुनाव कि तिथि की घोषणा कर दी। इनमे से 54 सीटो पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मणिपुर की दो विधानसभा सीटों व लोकसभा की एक सीट पर 7 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों पर मतगणना 10 नवंबर को ही होगी ।
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना व यूपी विधानसभा में 56 सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। मणिपुर को छोड़कर 54 सीटो के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर और नाम वापसी की तिथि 19 अक्टूबर होगी। वहीं बिहार की वाल्मीकि नगर संसदीय सीट व मणिपुर विधानसभा की दो सीटों के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर और नामांकन 20 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है।