जौनई में कृषि ज्ञान एक दिवसीय मेले का आयोजन:-विधायक सरिता भदौरिया
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: पर्यावरण असंतुलन हमारे जीवन से लेकर हमारी मिट्टी के लिए भी खतरा बन रहा है। प्रदूषण किसी भी तरह का हो उसे सुरक्षित भविष्य के लिए हर हालत में रोकना होगा।
यह बात सदर इटावा की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने यहां जौनई में कृषि फार्म पर आयोजित कृषि ज्ञान मेला एवं कृषि गोष्ठी में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बदलता मौसम चक्र अनियमित बारिश को जन्म दे रहा है यह सब प्रदूषण के कारण हो रहा है। इन दिनों पराली जलाने से सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है पराली का प्रयोग खाद बनाने में किया जाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि प्रदूषण के कारकों को हमें हर कीमत पर रोकना होगा वरना कृषि की नियमित उपज से हम लोग हाथ धो बैठेंगे। वर्षा जल संचयन को उन्होंने आवश्यक बताया। आगे उन्होंने किसानों से कहा कि इस गोष्ठी से कुछ न कुछ जानकारी हासिल करके जाएं।
कार्यक्रम को उप निदेशक शोध टी एस गौतम, उप निदेशक प्रसार आर एन सिंह, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एम के सिंह, इंजी भूपेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश नारायण त्रिपाठी, फार्म अधीक्षक सुनहरी लाल, गजेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन पूर्व विषय वस्तु विशेषज्ञ सत्येंद्र सिंह यादव ने किया.