प्रेक्षक प्रात: 10 से 11 बजे तक आमजनों से भेंट के लिए रहेंगे उपलब्ध
आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी:. विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी प्रेक्षकों ने रीवा पहुंचकर निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण शुरू कर दिया है। प्रेक्षक प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक आमजनता से भेंट के लिए उपलब्ध रहेगे। विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा गुढ़ के लिए आईएएस अधिकारी श्री अभय सिंह (2007 बैच) को प्रेक्षक बनाया गया है। श्री सिंह सर्किट हाउस रीवा के कक्ष क्रमांक 8 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक श्री सिंह का मोबाइल नम्बर 7049083250 है। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज तथा मनगवां के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सुहास कृष्ण दिवासे (2009 बैच) को प्रेक्षक बनाया गया है। प्रेक्षक श्री दिवसे सर्किट हाउस रीवा के कक्ष क्रमांक 7 में ठहरे हुए हैं। श्री दिवसे का मोबाइल नम्बर 7987264438 है।
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री विनीत कुमार (2013 बैच) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री कुमार सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 6 में ठहरे हुए हैं। श्री कुमार का मोबाइल नम्बर 8109538412 है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर तथा सेमरिया के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार शर्मा (2014 बैच) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री शर्मा सर्किट हाउस रीवा के एनेक्सी कमरा नम्बर 4 में ठहरे हुए हैं। श्री शर्मा का मोबाइल नम्बर 8349402252 है। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री केएन रमेश (2012 बैच) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री रमेश वन विभाग के रेस्ट हाउस के क्योटी कक्ष में ठहरे हुए हैं। श्री रमेश का मोबाइल नम्बर 6263897033 है।
निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री डेक्का किशोर बाबू (2013 बैच) को तैनात किया गया है। पुलिस प्रेक्षक रीवा और मऊगंज के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए हैं। श्री बाबू पुलिस लाइन में गुलाब मेस में ठहरे हुए हैं। श्री बाबू का मोबाइल नम्बर 8827110297 है। आयोग द्वारा चुनाव खर्च में निगरानी के लिए तीन व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र मनगवां, रीवा तथा गुढ़ के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी निष्ठा तिवारी को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, त्योंथर और मऊगंज के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सोम्या वी को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया तथा देवतालाब के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सुदीप्ता पाल को तैनात किया गया है।