मड़पा,कचोर और बिशनपुर अधा पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
जिला निर्वाचन अधिकारी मनेश कुमार मीणा के द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़पा ,कचोर में
मड़पा,कचोर और बिशनपुर अधा पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का नाम दर्ज कराने एवं इस संबंध में अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अभियान चलाकर अपने-अपने पंचायत में अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।कहा कि विशेष कर महिला मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में अपेक्षाकृत कम है। अतः महिला और युवा मतदाताओं पर विशेष फोकस करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पर्व –त्योहार के मौके पर बाहर से लोग आते हैं।अतः उन्हें जागरुक करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अभियान चलाया जाए। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के कार्य को गति देते हुए अधिक से अधिक लोगों का नाम सूची में नियमानुसार जुड़वाया जाए। मौके पर एसडीपीओ सदर, अपर समाहर्ता कुमार धनंजय ,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी आर के यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।