सीतामढ़ी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट पुरूषोत्तम कुमार महातो सीतामढ़ी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण। तत्परता पूर्वक समयबद्ध तरीके से कार्यों को करें निष्पादित।

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भी अपने स्तर से बूथ लेवल पर आम जनों को जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति छूटे नहीं

निर्वाचक सूची में शत-प्रतिशत युवा मतदाताओं एवं महिलाओं का नाम जोड़ें। इस हेतु संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ दायित्वों का निर्वहन हो।मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा।

लिंगानुपात में लाएं सुधार, मृत व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची से हटाएं।

25 एवं 26 नवंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस का सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और AERO व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं सुनिश्चित।

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी,मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उप विकास आयुक्त सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर को कर दिया गया है। इस पुनरीक्षण अविध में दिनांक-27.10.2023 से दिनांक-09.12.2023 तक प्रपत्र संग्रहण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 25 एवं 26 नवंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन भी निर्धारित है। उक्त अवधि में शत-प्रतिशत योग्य नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने की आवश्यकता है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान दिवस/विशेष कैम्प में बीएलओ उपस्थित होकर योग्य आमजनों से प्ररूप 6 प्राप्त करेंगे। साथ ही निर्वाचक सूची में कोई त्रुटि होने पर दावा/आपत्ति भी प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि महापर्व छठ के अवसर पर यहां के निवासी विभिन्न जगहों से पूजा करने घर आते हैं। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को एक्टिव रहना है। छठ घाटों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार प्रसार करें। प्रयास यह करना है कि शत-प्रतिशत योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल हो सके। योग्य व्यक्तियों का नाम किसी भी परिस्थिति में छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु सतत निगरानी की जाय।
उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि महिलाओं, नए वोटरों का नाम किसी भी सूरत में नहीं छूटे इस बाबत आपके सहयोग की भी अपेक्षा है।कहा कि जेंडर रेसियो पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके साथ ही निर्वाचक सूची से मृत व्यक्तियों का नाम अनिवार्य रूप से हटे इसके लिए फॉर्म 07 भरवाएं। निर्वाचक सूची से अयोग्य व्यक्तियों एवं मृत व्यक्तियों का नाम हटाने से पहले अच्छे तरीके से भौतिक सत्यापन करा लिया जाय*।

उन्होंने राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिवों से अनुरोध किया कि वे भी अपने स्तर से बूथ लेवल पर आमजनों को जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति छूटे नहीं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि *निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपने स्तर से बैठक करेंगे। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीएलओ के साथ एक बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी बीएलओ को लिंगानुपात के अनुसार प्रपत्र 6 संग्रहण का मतदान केन्द्र वार लक्ष्य देंगे एवं निदेशित करेंगे की लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र का संग्रहण करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त कार्यों का लगातार माॅनिटरिंग करेंगे। साथ ही विशेष अभियान दिवस का निरीक्षण भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button