इटावा

विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रितों व सैन्य सेवा के दौरान मृतक आश्रितों को सूचित किया है कि जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास कार्यालय इटावा, परिसर में निर्मित 09 दुकानें ब्लाक-ए०-06 तथा ब्लाक बी० में नम्बर 10, व 14,से 20 तक दुकानें आवंटन हेतु खाली

विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रितों व सैन्य सेवा के दौरान मृतक आश्रितों को सूचित किया है कि जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास कार्यालय इटावा, परिसर में निर्मित 09 दुकानें ब्लाक-ए०-06 तथा ब्लाक बी० में नम्बर 10, व 14,से 20 तक दुकानें आवंटन हेतु खाली

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी:  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमाण्डर हयात उल्ला ने जनपद इटावा के शहीद सैनिकों की विधवाओं / पूर्व सैनिकों की विधवायें/पूर्व सैनिक युद्ध में अपंग सैनिकों व पूर्व सैनिक पुरस्कार विजेता, द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रितों व सैन्य सेवा के दौरान मृतक आश्रितों को सूचित किया है कि जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास कार्यालय इटावा, परिसर में निर्मित 09 दुकानें ब्लाक-ए०-06 तथा ब्लाक बी० में नम्बर 10, व 14,से 20 तक दुकानें आवंटन हेतु खाली है । अतः इच्छुक पात्र पूर्व सैनिक-विधवायें अपनी सेवानिवृत्ति पुस्तिका/डिस्चार्ज बुक पहचान पत्र, विक्लांग प्रमाण पत्र, शहीद होने का प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 तक प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, इटावा में अविलम्ब जमा करें । ताकि दुकानों की आवंटन की प्रकिया शुरू की जा सके । आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button