Rajasthan Election 2023 Voting Highlights: राजस्थान में मतदान खत्म, फतेहपुर शेखावाटी में पथराव, जानें कंहा कितनी हुई वोटिंग
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
Rajasthan Election 2023 Highlights: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर हैं. तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
टोंक में 73.64 प्रतिशत
मालपुरा 76.17 प्रतिशत
निवाई 66.85 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 76.24 प्रतिशत हुए मतदान
जालौर में 5 बजे तक 5 विधानसभा सीट पर मतदान
आहोर – 58.34
जालोर- 58.23
भीनमाल- 59.86
सांचौर- .72.54
रानीवाड़ा – 71.11
अलवर की 11 विधानसभाओं में 5 बजे तक का मतदान
तिजारा- 80.85%
किशनगढ़ बास- 72.24%
मुंडावर- 70.91%
बहरोड- 69.38%
बानसूर- 66.07%
थानागाजी- 70.08 %
अलवर ग्रामीण- 68.08%
अलवर शहर- 61.94%
रामगढ़- 73.68%
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़__ 64.61%
कठूमर- 67.38 %
टोंक में 5 बजे तक 68. 78 प्रतिशत हुआ मतदान
टोंक में 68.55प्रतिशत
मालपुरा 71.46 प्रतिशत
निवाई 66.21 प्रतिशत
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत
भरतपुर की सात विधानसभा में 67. 26 हुआ मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान में भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर शाम को 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा है.
कामां – 72.93 प्रतिशत
नगर – 73.6 प्रतिशत
डीग कुम्हेर – 65. 11 प्रतिशत
भरतपुर – 61.47 प्रतिशत
नदबई – 65. 38 प्रतिशत
वैर – 65. 51 प्रतिशत
बयाना – 67. 59 प्रतिशत
भवानीमंडी में रावण के वेश में मतदान केंद्र पहुंचा एक वोटर
भवानीमंडी में स्थानीय कालकार दिनेश जैन, रावण की वेशभूषा में मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों से मतदान की अपील की. इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखे गए.
वोट डालने के लिए चार्टर प्लेन से भीलवाड़ा पहुंचे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला
वोट डालने के लिए उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला दिल्ली से चार्टर प्लेन से भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान परिवार भी साथ रहा.
भरतपुर में दोपहर 3 बजे तक 45.74 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत यह रहा है.
कामां – 59.49 प्रतिशत
नगर – 59.64 प्रतिशत
डीग- कुम्हेर 52.37 प्रतिशत
भरतपुर – 45.74 प्रतिशत
नदबई – 56.73 प्रतिशत
वैर – 54.33 प्रतिशत
बयाना – 55.13 प्रतिशत
उदयपुर में मतदान करने गए बुजुर्ग की मौत
उदयपुर में मतदान करने गए बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजर्ग की पहचान सत्येंद्र कुमार अरोड़ा के रूप में हुई है जिनकी उम्र 69 वर्ष थी. वह उदयपुर के पूजानगर हिरणी मगरी, सेक्टर-4 के रहने वाले थे. वह साइकल पर सवार होकर सेंट एंथनी सेक्टर 4 के पोलिंग बूथ गए. वोट करने से पहले उन्हें चक्कर आया और वह फिर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चुरू जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.17 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
कोटा में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत वोटिंग
कोटा जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोटा उत्तर में 54.23 फीसदी, कोटा दक्षिण 50.44, लाडपुरा में 54.86, पीपल्दा में 59.20, रामगंजमंडी में 60.68 फीसदी और सांगोद में 59.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी जयपुर में 55.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
जोधपुर शहर में दोपहर 3 बजे तक 49.34% वोटिंग
जोधपुर शहर में दोपहर तीन बजे तक 49.34% मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा सरदारपुरा में 50.74%, लूणी में 52.55%, बिलाड़ा में 51.14%, सूरसागर में 51.73%, ओसियां में 54.89%, लोहावट में 55.91%, शेरगढ़ में 57.87%, भोपालगढ़ में 48.79% और फलोदी में 50.74% मतदान हुआ है.
उदयपुर में दोपहर 3 बजे तक 53.28 प्रतिशत मतदान
राजस्थान के उदयपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 53.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा टोंक में 56.83 प्रतिशत, मालपुरा में 59.07 प्रतिशत, निवाई में 54.32 प्रतिशत और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 58.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट
राजस्थान में एक दुल्हन ने विदाई से पहले वोट डाला. महिला का नाम संगीता है जो कि धोइंदा की रहने वाली हैं. उन्होंने पहले वोट डाला और फिर उनके मायकों वालों ने उसे विदा किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में डाला वोट
लोग लोकतंत्र के इस त्योहार में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. हर मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
बजे तक राजस्थान में 40.27 फीसदी मतदान
राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हो गया है. वोटिंग को शुरू हुए 6 घंटों का समय बीत गया है. शाम 6 बजे तक मतदान किया जाना है. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान धौलपुर जिले में हुआ है. धौलपुर में 1 बजे तक 46.30 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकारा का इस्तेमाल किया है. वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में हुआ है. पाली में 1 बजे तक 36.75 फीसदी ही वोटिंग हुई है.
किस दिग्गज ने कहां डाला वोट
– राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में डाला वोट
– लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कोट में डाला वोट
– राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने जयपुर में किया मतदान
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में किया मतदान
– मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में किया मतदान
– असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर में वोट डाला
– कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार गौरव वल्लभ ने उदयपुर में वोटिंग की
– राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी ने चित्तोड़गढ़ में मतदान किया
– तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने वोटिंग की
– केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार संग जोधपुर में मतदान किया
– राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ में मताधिकार का इस्तेमाल किया
– राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट ने टोंक में वोट डाला
11 बजे तक राजस्थान में 24.74 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सुस्त वोटिंग से शुरुआत होने के बाद अब अचानक मतदान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 9 बजे तक जहां सूबे में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं अब 11 बजे तक राज्य की 24.74 फीसदी जनता ने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक धोलपुर में हुई है. यहां 30.25 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
कन्हैयालाल के बेटों ने किया मतदान, तिलक लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ
राजस्थान के चर्चित उदयपुर हत्याकांड के पीड़ित कन्हैयालाल साहू का जिक्र चुनावी सभाओं में भी जमकर हुआ. कन्हैयालाल साहू के दोनों बेटों ने भी उदयपुर में वोटिंग की. उनके बेटे यश और तरुण माथे पर तिलक लगाकर पोलिंग बूथ पहुंचे.