डीजल लोको शेड -घोरपडी में डॉ. हरिवंश राय बच्चन जयंती संपन्न
पुणे : पुणे रेल मंडल के डीजल लोको शेड -घोरपडी में डॉ. हरिवंश राय बच्चन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री डी. के. त्रिपाठी ने की। समारोह में सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री हर्ष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रारंभ में श्री त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर डीजल शेड के कुछ कर्मचारियों ने बच्चन जी की कविताओं का वाचन किया तथा कविताओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने साहित्य साधना की है, इनका साहित्य ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा I डॉ. बच्चन का जीवन एवं कार्य अत्यंत प्रेरणास्पद है एवं उनका साहित्य हमारे लिए अनमोल धरोहर है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें याद करने का यह एक अच्छा अवसर है I श्री त्रिपाठी ने शेड के सभी पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों को जयंती समारोह सफल बनाने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन कमलेश जैन तथा आभार प्रदर्शन जी.पी. सातव ने किया ।