मऊगंज में धान उपार्जन संबंधी बैठक आज
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: मऊगंज जिले में निर्धारित 23 खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन एक दिसम्बर से शुरू होगा। धान का उपार्जन सहकारी समितियों के द्वारा किया जाएगा। मऊगंज जिले में उपार्जन तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव उपार्जन तैयारियों की खरीदी केन्द्रवार समीक्षा करेंगे। सभी समिति प्रबंधकों, खरीदी केन्द्र प्रभारी तथा डाटा एन्ट्री आपरेटरों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।