पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए नामांकन भरने के लिए कॉल करें
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से 2018 से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा रहा है। इस वर्ष जल संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित नवीन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तियों का नामांकन जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक किया गया है। नामांकन उत्कृष्ट राज्य, उत्कृष्ट जिला, उत्कृष्ट ग्राम पंचायत, उत्कृष्ट स्कूलों और कॉलेजों, उत्कृष्ट संस्थानों (पुणे जल शक्ति मंत्रालय के स्कूलों और कॉलेजों को छोड़कर), उत्कृष्ट सामाजिक संगठनों, उत्कृष्ट जल उपयोग संगठनों और मुख्य रूप से पानी से संबंधित अभिनव कार्यों के लिए उत्कृष्ट व्यक्तियों के लिए हैं। संरक्षण और (प्रबंधन) राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) के माध्यम से दिनांक 15 दिसम्बर के अंत तक किया जाना चाहिए। पिछले एक वर्ष में जल संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित कार्य करने वाले संगठन एवं व्यक्ति नामांकन भरने के पात्र होंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री. रमेश चव्हाण ने ऐसा आवाहन किया है. पुणे जिले से नामांकित संगठनों/व्यक्तियों को अपनी संक्षिप्त जानकारी जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सेल को nbazppune@gmail.com पर भेजनी होगी। जल जीवन मिशन के परियोजना संचालक श्री विजयसिंह नलावड़े ने अपील की है कि इसे 12 दिसम्बर के अंत तक जमा कर दिया जाये।