बहराइच

राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1,37,804 वादों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1,37,804 वादों का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट ऋषि नाथ-बहराइच
बहराइच मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय बहराइच में आयोजित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ मा. न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति बहराइच श्री राजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय शेष मणि, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, बहराइच नरेन्द्र बहादुर यादव, प्रथम अपर जिला जज इन्द्र प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि एवं जजशिप के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जनपद न्यायायलय, बहराइच में मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,804 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जिला न्यायालय द्वारा 7081 वादों, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच श्री शेष मणि में पारिवारिक मामलों के 25 वादों, अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर यादव, स्थायी लोक अदालत द्वारा 02 मुकदमें, बैंक रिकवरी के मामले 512 तथा राजस्व के 1,30,184 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रूपये 06 करोड़ 30 लाख 69 हज़ार 478 रही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव श्री विराट शिरोमणि द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की। सचिव श्री शिरोमणि ने राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button