प्रभात फेरी सुबह 7 बजे से कमला बालिका हाई स्कूल से
उद्घाटन,डुमरा हवाई अड्डा मैदान में 11:00 बजे पूर्वाह्न में
उर्दू मुशायरा 12:00 बजे से
खेल कूद का प्रारंभ 11बजे से–कबड्डी भारतोलन एवं खो-खो प्रतियोगिता
संस्कृति कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा–––
बंटी बावला–मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध गायक
NCZCC pryaagraaj up
के टीम द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति
इसकी अतिरिक्त स्थानीय विद्यालयों के द्वारा एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा गीत एवं संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति की जाएगी।
कलाकारों के द्वारा बिहार गीत ,झिझिया, सीता जन्म कथा, कजरी ,भोजपुरी एवं मैथिली गीतों पर आधारित गीत संगीत की प्रस्तुति की जाएगी।
ICDS,कृषि, जीविका मद्ध निषेध, परिवहन डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग उद्योग विभाग विद्युत विभाग पशुपालन एवं मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।