50वीं गोल्डन जुबली सीनियर स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता सहरसा में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित था। जिसमे सीतामढ़ी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डे के द्वारा मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: 50वीं गोल्डन जुबली सीनियर स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता सहरसा में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित था। जिसमे सीतामढ़ी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डे के द्वारा मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सुंदर कुमारी, मनी कुमारी एवं सिमी कुमारी जो जिला के एकलव्य केंद्र सीतामढ़ी के खिलाड़ी हैं उन्होंने दिनांक 1 से 10 फरवरी 2024 तक तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था।उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण बिहार राज्य की टीम को कांस्य पदक मिला।इसके लिए इन खिलाड़ियों को खेल दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बिहार सरकार के खेल मंत्री द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं 20000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुनः उन्हें जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडे द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया। वही मोतिहारी में आयोजित सब जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में एकलव्य केंद्र के शुभम कुमार ,आदित्य कुमार सिंह को भी खेल दिवस के अवसर पर खेल दिवस समारोह पटना में आयोजित बिहार सरकार के खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था जिन्हें ओएसडी श्री विकास कुमार के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एकलव्य प्रशिक्षक केंद्र के प्रशिक्षक मेनका कुमारी, कबड्डी संघ के सचिव श्री पंकज कुमार सिंह ,स्पोर्ट्स प्रमोटर श्री श्याम किशोर प्रसाद के साथ संबंधित सभी महिला खिलाड़ी एवं पुरुष खिलाड़ी उपस्थित थे।