ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से ग्रामीणों मे मची खलबली,समय पर नही मिल पायेगी डाक सेवा
रिपोर्ट ऋषिनाथ त्रिवेदी- बहराइच
मिहींपुरवा/ बहराइच: ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ऐसे में डाक व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को समय पर डाक नहीं मिल पा रही है। बड़ा डाकघर के गिरिजापुरी के सुजौली, चफ़रिया, बरखड़िया, चहलवा, बिछिया, कतरनियाघाट आदि ग्रामीण शाखा डाकघर पूरी तरह से बंद है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवको ने बताया कि प्रमुख मांगों में 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिया जाए। चंद्र शेखर कमेटी की सभी सिफारिश को लागू कर 5 लाख ग्रेज्युटी तथा 180 दिनों की छुट्टी को आगे बढक़र नकदी भुगतान की जाए। डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ 3 से बढक़र 10 प्रतिशत की जाए। आईपीपीबी, आरपीएलआई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देकर राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
गिरिजापुरी डाकघर में अखिल भारतीय डाक सेवक संघ और नेशनल यूनियन ऑफ ग्रामीण डाक सेवक के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। क्षेत्र के ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस कर्मचारियों ने डाकघर कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर धरना दिया। धरना प्रदर्शन में देव प्रकाश अवस्थी, श्रीगोविंद पाण्डेय, सचिन चौधरी, जितेंद्र कुमार गौतम, पुनीत मिश्रा, रुपेश कुमार, रामविलास, किशन कुमार में उपस्थित रहें।