मऊगंज जिले में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए दल गठित
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशों के अनुरूप लाउडस्पीकर, डीजे तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों के अपरिमित उपयोग को नियंत्रित करने के लिए दल गठित किया है। अनुभाग हनुमना और मऊगंज में गठित दल का अध्यक्ष संबंधित एसडीएम को बनाया गया है। दल में संबंधित थाना प्रभारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लैब इंचार्ज को भी शामिल किया गया है। यह दल एडीएम मऊगंज अशोक ओहरी के निर्देशन एवं नियंत्रण में ध्वनि विस्तार यंत्रों के निर्धारित डेसीबल में उपयोग को सुनिश्चित करेगा। निर्धारित डेसीबल से अधिक ध्वनि होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। गठित दल पूरे अनुभाग में ध्वनि विस्तार यंत्रों का निर्धारित मानकों के अनुसार उपयोग सुनिश्चित कर तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।