अपराधइटावा

डीएपी खाद चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

डीएपी खाद चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा पुलिस ने सहकारी समिति माल गोदाम से डीएपी खाद चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 11 डीएपी बोरी, 29 डीएपी की खाली बोरी, 04 मोबाइल, 80680/- रूपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण बी पैक्स सहकारी समिति कामेत विकास खण्ड बढ़पुरा, इटावा के सचिव श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र रामसनेही सिंह द्वारा थाना बढ़पुरा पर सूचना दी गयी कि दिनांक 26/27.11.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा सहकारी समिति माल गोदाम के सटर का ताला तोड़कर खाद चोरी कर ली गयी है, सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पर मु०अ०सं० 82/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 20.12.2023 की रात्रि को थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि सहकारी समिति माल गोदाम कामेत से डीएपी खाद की बोरियां चोरी करने वाले खाद को म०प्र० में बेचने जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान बुलेरो पिकअप आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो उनके द्वारा पीछे मुडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर बुलेरो पिकअप में बैठे 02 व्यक्तियों को चम्बल पुल के पास से समय 20.47 बजे गिरफ्तार किया गया । पुलिस पूछताछ पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से पिकअप में लदी खाद की बोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह खाद हमने व हमारे अन्य साथी मोनू उर्फ राघवेन्द्र द्वारा मिलकर सहकारी समिति माल गोदाम, कामेत से दिनांक 26/27.11.2023 की रात्रि को चोरी की गयी थी जिनमें से 66 बोरी हम लोगों ने मिलकर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम सकराया थाना फूँक जनपद भिण्ड म०प्र०को बेच दी थी जिससे प्राप्त पैसों को आपस में मिलकर बाँट लिया था तथा शेष बोरियों को आज बेचने जा रहे थे ।
अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल को पुलिस टीम द्वारा अन्तर्गत धारा 414 भादवि में गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु०अ०सं० 82/2023 धारा 457/380 भादवि में धारा 411/414 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप बुलेरो को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया ।
अभियुक्त मोनू उर्फ राघवेन्द्र अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण,अंकुर पुत्र आनन्द कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कामेत थाना बढपुरा जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।,विकास पुत्र दयाराम नि० ग्राम उदी थाना बढपुरा जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।,आलोक पुत्र अमृतलाल नि० ग्राम सकराया थाना फूँप जनपद भिण्ड म०प्र० उम्र 35 वर्ष ।
पुलिस टीम उ०नि० बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बढपुरा, उ०नि०अवधेश कुमार, उ०नि० अरूण कुमार, उ०नि० अरूण तिवारी, का०ओम वीर सिंह, हे०का० चालक रामचन्द्र सैनी, का० आलोक वर्मा, का० इमरान मलिक ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button