
आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई ।
सीतामढ़ी विशाल समाचार: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, जिला योजना सह नीति के जिला नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, जिला के विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवम पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार एवं प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद, रोहित कुमार एवं अभिषेक राज की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा आकांक्षी जिला के सभी सूचकांकों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उचित सुधार हेतु निर्देशित किया गया । कार्य की योजना ऐसी बनाई जाए जिस से की समाज में रह रहे प्रत्येक नागरिक को उसका लाभ मिल सके।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम मे डेल्टा रैंक में सीतामढ़ी के पिछड़ने के कारणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं त्वरित सुधार के लिए निर्देश दिया गया।
वहीं दूसरी ओर, अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम में सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड का रैंक भारत के 500 आकांक्षी प्रखंडों में 11वें स्थान तथा राज्य में दूसरे स्थान पर आया है। इस दौरान हुए बेहतर कार्यों के लिए बैरगनिया के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया वही और बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर निरन्तर रणनीति बनाने और समीक्षा करने के निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया के विजिट के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितताओ को जल्दी दूर करने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉ अखिलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,जिला समन्यवक (NNM ) आईसीडीएस, समेत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य एवं जीविका, के साथ साथ बैरगनिया प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक इत्यादि ने भाग लिया। पीरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग एवं सुझाव दिया गया।