अपराधइटावा

इटावा पुलिस द्वारा वाँछित 25,000/- रूपये के इनामिया अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा वाँछित 25,000/- रूपये के इनामिया अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.06.2023 को थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा चौपुला जाने वाले मार्ग पर लोहिया पुल के पास से 01 ट्रक चालक को शराब से भरे ट्रक (कंटेनर) से भारी मात्रा में 1540 पेटी इम्पीरियर ब्लू ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब ( अनुमानित कीमत 2.15 करोड़ रूपये ) बरामद की गयी थी ।
इसी क्रम में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.2023 को मोहनलाल, दिनांक 17.10.2023 को अभियुक्त देवाराम तथा अभियुक्त प्रशान्त को दिनांक 26.10.2023 गिरफ्तार किया जा चुका है । देवाराम से बरामद फर्जी बिल्टी के आधार अभियुक्त वगता राम चौधरी का नाम प्रकाश में आया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्त वगता राम चौधरी की गिरफ्तारी हेतु मुअ0सं0 52/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 34/467/468/471/420 भादवि में 25,000/- रूपये के इनाम घोषित किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी के क्रम में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वगता राम चौधरी (जाट सारण) को अमृतपुर पुल के पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त वगता राम चौधरी (जाट सारण) पुत्र पेमाराम चौधरी निवासी नवजी का पाना भुरटिया थाना नागाणा जिला बाडमेर राजस्थान उम्र 22 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग मु०अ०सं० 52/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 34/467/468/471/420 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम उ०नि० श्री सनत चौधरी, उ०नि० सौरभ राणा, उ०नि० अरविन्द यादव, का० धर्मवीर, का० अरविन्द कुमार, का० चालक जुबैर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button