दिल्ली की जनता को गुमराह करना वंद करें ,मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान ना चलाये:- आनंद भैय्या रेखी
गुमराह करना वंद करें केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान बंद करें: -आनंद भैय्या रेखी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी ने नसीहत देते हुए कहा है मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान को दिल्ली राज की जनता को “मूर्ख बनाकर भटकाने का काम करना बंद करें”
रेखी ने कहा है कि हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दवा घोटाले का केस दर्ज हुआ है। पहले से ही आम आदमी पार्टी के तीन नेता भ्रष्टाचार के मामले जेल में हैं।और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में ईडी ने 2 वार समन(नोटिस) भेजा है।
अभी आम आदमी पार्टी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की है।और सरासर गलत है। दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहें हैं।
आनंद भैय्या रेखी ने आगे कहा दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश मत करो अब दिल्ली की जनता खुद समझदार है।
जनता को अब फ्री की रेवड़ियां नहीं चाहिए। दिल्ली किधर पड़ी है अभी तक यह ढोक धतूरा बाजी छोड़ दो
दिल्ली की जनता ने खुद कहा है।फ्री की रेवड़ियां बांटना बंद करें।