ठंडी के मौसम में कुछ गौशालाओं की व्यवस्था राम भरोसे नहीं थी टाटपट्टी ठंड से बचने के लिए
जिला कलेक्टर ने विभिन्न गौशालाओं का उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों से कराया निरीक्षण..! जिला अधिकारी अवनीश राय के आदेश पर
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा जनपद की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों से कराया गया। उक्त अधिकारियों द्वारा अपने स्थलीय निरीक्षण में गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं जैसे भूसा, हरा चारा, स्वच्छ पानी, चिकित्सा सुविधा व साफ सफाई तथा इसके अतिरिक्त सर्दी/ठंड से बचाव हेतु त्रिपाल आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी गौशालाओं में केयर टेकर आदि मौके पर उपस्थित मिले और उनके निरीक्षण में पाया गया कि उक्त गौशालाओं में भूसा, हराचारा, स्वच्छ पानी, साफ सफाई व शेड आदि उपलब्ध हैं।
ठंडी से तड़पती गौ माता नही है छत , टाटपट्टी का इतजाम
कुछ गौशालाओं में त्रिपाल/टाटपट्टी आदि की व्यवस्था उपलब्ध नहीं पायी गयी, उन गौशालाओं में तत्काल त्रिपाल / बोरों की व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीमार गायों / गौवंश की चिकित्सा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार उन्हें दवा/चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।