चिंचवड़ रेलवे स्टेशन पर “कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण पर एक सेफ्टी सेमिनार सम्पन्न
मंडल रेल प्रबंधक – पुणे, श्रीमती इंदु रानी दुबे के मार्गदर्शन में दिनांक 28.12.2023 को पुणे मंडल के चिंचवड़ स्टेशन पर स्थित ओएचई डिपो में मंडल संरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार के संयोजन में “सीपीआर तकनीक एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण तथा कार्य स्थल पर संरक्षा” पर एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।
पुणे मंडल रेलवे अस्पताल की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीति आहूजा तथा ड्रेसर श्री श्याम ढोके ने सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा तकनीक पर प्रैक्टिकल डेमो के साथ विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
मंडल संरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार तथा यातायात निरीक्षक (संरक्षा ) श्री संजय नामदेव एवं संरक्षा सलाहकार श्री गोसावी (विद्युत) और श्री एन.वी.एम.रवि कुमार (इंजीनियरिंग) ने कार्य स्थल पर सेफ्टी के महत्व तथा यार्ड में शंटिंग और स्टेबलिंग प्रक्रिया को उदाहरण देकर बताया । सेमिनार में कुल 63 कर्मचारियों (2 अधिकारी+61 कर्मचारी) ने भाग लिया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह ने सेमिनार की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा आपात स्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य और तैयारियों के लिए मंडल पर पूर्व में आयोजित किए गए सीपीआर सेमिनारों की श्रृंखला में यह एक उपलब्धि है।