
पीएनजी ज्वेलर्स का चिंचवड में भव्य शोरूम
चिंचवड, : भारत के एक नामांकित और १९३ सालों की परंपरा रहे ‘पीएनजी ज्वेलर्स’ ने चिंचवड में नए शोरूम का उद्घाटन किया. चिंचवड़ में हालही में शुरू किए गए इस शोरूम का उद्घाटन बॉलीवूड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों संपन्न हुआ. इस समय ‘पीएनजी ज्वेलर्स’ के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.सौरभ गाडगीळ, कार्यकारी संचालक श्री. पराग गाडगीळ और ‘पीएनजी ज्वेलर्स’ परिवार के कई लोग उपस्थित थे. इस विस्तार के माध्यम से ब्रँड अपने अद्वितीय गहनों का महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा ग्राहको तक पहुँचाने के उद्देश से आगे बढ़ रहा है.
६००० स्क्वेयर फिट इस भव्य शोरूम में पारंपरिक के साथ ही आधुनिक पसंद को ध्यान में रखते हुए सोना, हिरे, चांदी और प्लैटिनम के सर्वोत्कृष्ट गहनों का संग्रह प्रदर्शित किया गया है. उद्घाटन के अवसर पर सोने के गहनों की मेकिंग चार्जेस पर २०% तक छूट और हीरों के गहनों की मेकिंग चार्जेस पर १००% तक छूट दी गयी है.