इटावा पुलिस द्वारा 2 दस दस हजार के इनामी शराब तस्करों को किया गिरफतार
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: इटावा पुलिस द्वारा 10,000 -10,000 रूपये के 02 इनामिया गैंगस्टर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार किया गया था।
कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस, मोबाइल फोन, कार किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी ,सर्विलांस, थाना चौबिया एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद में अवैध शराब,मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02/03.04.2023 की रात्रि को थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रांतर्गत संजीव होटल के पास से 01 ट्रक चालक तागाराम को ट्रक में रखी लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रही पंजाब व हरियाणा ब्राण्ड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी इसी क्रम में चौबिया पुलिस द्वारा दिनांक 04.09.2023 को ट्रक मालिक ठाकराराम, दिनांक 16.10.2023 को अभियुक्त प्रशान्त एवं दिनांक 21.12.2023 को शराब ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा एवं उसके साथी वीरेन्द्र पुत्र देवा व सुशील पुत्र तेजपाल गिरफ्तार किया जा चुका है, एवं अभियुक्त ठाकराराम, तागाराम थाना चौबिया पर पंजीकृत मु०अ०सं० 142/23 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी के क्रम में दिनांक 05/06.01.2024 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस, थाना चौबिया एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ठाकराराम एवं अभियुक्त तागाराम को कार सहित रैपुरा भट्टे के पास से समय 05.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना चौबिया पर मु०अ०सं० 02/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ठाकराराम पुत्र खेमाराम निवासी सजियाली रूपजी राजावेरी पटियाल थाना पसपदरा जनपद बाडमेर राजस्थान उम्र 37 वर्ष ।,तागाराम पुत्र पूनमाराम निवासी ग्राम कोपलिया थाना गीडा जनपद बाडमेर राजस्थान उम्र 32 वर्ष ।
पुलिस टीम,प्रथमउ०नि० श्री मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया, उ०नि० लोकेश कुमार, का० संदीप चौधरी, का० अमन कुमार ।
द्वितीय टीम उ०नि ० श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि०श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
तृतीय टीमउ०नि० श्री सनत कुमार थानाध्यक्ष बसरेहर मय टीम ।