Uncategorized

छठे राष्ट्रभक्ति साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन आज लेखिका चंद्रलेखा बेलसरे को कवयित्री उर्मिलाताई कराड जीवन गौरव पुरस्कार

छठे राष्ट्रभक्ति साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन आज
लेखिका चंद्रलेखा बेलसरे को कवयित्री उर्मिलाताई कराड जीवन गौरव पुरस्कार

पुणे : कर्नाला चैरिटेबल ट्रस्ट, पुणे द्वारा छठा राष्ट्रभक्ति साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन ७ जनवरी की सुबह ९ बजे कॉसमॉस कॉपरेटीव बैंक के उपाध्यक्ष प्रवीण गांधी के हाथो होगा. संम्मेलन की अध्यक्षता लोकमान्य मल्टीपर्पज को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष किरण ठाकूर निभायेगे. यह सम्मेलन सदाशिवपेठ के भावे प्रा. शोभामंडप में होने जा रहा है. ऐसी जानकारी कर्नाला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और देशभक्त चंद्रकांत शहासने ने दी.
इस मौके पर धर्मार्थ सह आयुक्त सु.मु. बुके, डॉ. स्वयंप्रभा मोहिते पाटिल, ब्रिगेडियर डॉ. सुनील बोधे, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्याध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड, एड नंदू फडके, ले. कर्नल समीर कुलकर्णी, शिक्षणप्रेमी राजीव जगताप, संजय नायडू व समाजसेवक मिश्रीमल मुथ्या बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. साथ ही कर्नाला चैरिटेबल ट्रस्ट के विश्वस्त एड. नंदिनी शहासने इस कार्यक्रम में कार्याध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी माया प्रभुणे की प्रमुख उपस्थिती रहेगी.
इस संमेलन में वंद्य वंदे मातरम श्रध्दांजल, स्वागताध्यक्ष का भाषण एवं कवयित्री उर्मिलाताई कराड जीवन गौरव पुरस्कार, लेखिका चंद्रलेखा बेलसरे को प्रदान किया जाएगा.
राष्ट्र माझे मी राष्ट्र का, इस विषय के परिसंवाद में डॉ. सुनील बोधे, शुभम सेठ, अनुराधा भारती, डॉ. सोमनाथ सलगर व स्नहेल चोरडिया शामिल होगे. साथ ही नृत्यविष्कार द्वारा राष्ट्रभक्ति, सत्रीय नृत्य, भरत नाट्यम, कीर्तनसे राष्ट्रभक्ती कार्यक्रम होगा. स समय छठे सत्र के सामाजिक संस्था के राष्ट्रनिर्मिती में योगदान इस विषय के परिसंवाद में ले. कर्नल समीर कुलकर्णी, रामकिशोर सिंह, छाया देशपांडे, श्रीराम भोमे, समेधा सरदेसाई, प्रभाविलास, प्रतिक गाडे, सरिता सोनवणे, मकरंद पाटिल एवं रविंद्र धारिया अलग अलग विषयपर मार्गदर्शन करेंगे. उद्योग व्यवसाय के राष्ट्रीय विचार इस विषय पर महेश अभ्यंकर विचार रखेंगे.
कार्यक्रम स्थल पर २००० क्रांतिकारियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी के साथ साथ संपूर्ण प्रदर्शनी एवं १० हजार क्रांतिकारीयो की जानकारीवाले देशभक्ति विश्वकोश के डिजिटल डेटा का वितरण किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button