छात्रवृत्ति कक्षा 9 -10 के छात्रों के लिए 2 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 14 जनवरी 2024 कर दी गई है। चौथी बार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। 08 जनवरी 2024 से दोबारा छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा :जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023- 24 में पूर्वदशम (कक्षा 9 -10 हेतु) छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग -03 शासनादेश के क्रम में पुनः ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय सारणी निर्गत की गई है ।जिसमें पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 9 -10 के छात्रों के लिए 2 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 14 जनवरी 2024 कर दी गई है। चौथी बार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। 08 जनवरी 2024 से दोबारा छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है।पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा 9 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को ₹3500 छात्रवृत्ति दी जाएगी। किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों, विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।