ब्रदरहुड प्रिमियर लीग की विजेता बनी राइजिंग पुणे टीम
पुणे: पुणे के दि ब्रदरहुड फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्रदरहुड प्रिमियर लीग 2023- 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट में जे जे जवान टीम को हराकर राइजिंग पुणे टीम ने ब्रदरहुड प्रिमियर लीग कप अपने नाम कर लिया।
इस साल पुणे के दि ब्रदरहुड फाउंडेशन को 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं। गत 10 वर्षो से ब्रदरहुड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी जानकारी अध्यक्ष पवन कुमार जैन और महासचिव नरेंद्र गोयल ने दी।
पुरस्कार वितरण संस्थापक चेअरमन जयप्रकाश गोयल, अध्यक्ष पवन कुमार जैन, नरेंद्र गोयल, राकेश अगरवाल, नरेंद्र मित्तल और महिला टीमो को गीता गोयल, फस्ट लेडी कविता जैन, कांतादेवी गोयल और रूची गोयल के हाथो प्रदान किये गए. इस समय सलाहकार विकास गुप्ता, पवन बन्सल, संजय (प्रिन्स) अगरवाल उपस्थित थे.
अग्रवाल समाज के सभी आयुवर्ग के लोगों को संगठित करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूवात किए जाने की जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार जैन और महासचिव नरेंद्र गोयल ने दी है। श्री जैन ने बताया कि चेयरमैन के नाते संगठन में उनकी पत्नी कविता जैन को फर्स्ट लेडी का सम्मान प्राप्त है जबकि रवीकिरण जी की पत्नी स्वाती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय बी अग्रवाल योगिता अग्रवाल, महासचिव नरेंद्र गोयल रूचि गोयल हैं।
उन्होंने बताया कि, इस बीपीएल टूर्नामेंट के चेयरमैन नरेंद्र मित्तल और रीना मित्तल जी हैं। जबकि वाइस चेयरमैन राकेश अग्रवाल व रेखा अग्रवाल जी हैं। उनकी कमेटी ने इस चार दिवसीय बीपीएल यानी कि, ब्रदरहुड प्रिमियर लीग 2023- 2024 का बड़ा ही शानदार आयोजन किया। 4 जनवरी से 7 जनवरी तक लगातार खेले गए इस ‘डे-नाइट मैच’ का बहुत ही सुचारू ढंग से नियोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि, इस बीपीएल टूर्नामेंट के चेयरमैन नरेंद्र मित्तल और रीना मित्तल जी हैं। जबकि वाइस चेयरमैन राकेश अग्रवाल व रेखा अग्रवाल जी हैं। उनकी कमेटी ने इस चार दिवसीय बीपीएल यानी कि, ब्रदरहुड प्रिमियर लीग 2023- 2024 का बड़ा ही शानदार आयोजन किया। 4 जनवरी से 7 जनवरी तक लगातार खेले गए इस ‘डे-नाइट मैच’ का बहुत ही सुचारू ढंग से नियोजन किया गया था।
इस ब्रदरहुड प्रिमियर लीग 2023- 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नरेंद्र गोयल ने बताया है कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम शामिल हुईं थीं, जिनमें से 4 महिलाओ की टीमें थीं।
महिलाओं के दिवास ग्रुप में सरस सुपर क्वीन को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए चामडि़या क्वीन टीम ने दिवास कप पर कब्जा कर लिया।
इसी प्रकार लिजेंड कप के लिए ईस्कय रॉयल को मात देते हुए फ्रेंड्स 11 ने यह कप अपने नाम किया।
इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अरविंद अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच, मैन आफ द सीरीज और बेस्ट फील्डर के खिताब से नवाजा गया जबकि, जीतेंद्र अग्रवाल को ऑल राउंडर प्लेयर और रनरअप ट्राफी का सम्मान हासिल हुआ।
मुंढवा स्थित लिजेन्ड्स स्पोर्ट्स कल्ब में यह ब्रदरहुड प्रिमियर लीग 2023- 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ रहा था जिससे खिलाडि़यों का उत्साह द्विगुणित रहा।