जिलाधिकारी,जिलानिर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 12 जनवरी 2024 को अपरण 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार नेटवर्क इटावा
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद स्तर, तहसील स्तर, बूथ स्तर एवं जनपद के समस्त कार्यालयो, शिक्षण संस्थाओं में मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के कॉलेज/ महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, गीत, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कॉलेज/महाविद्यालय, कार्यालयों एवं विभागों में 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजनों के लिए जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 12 जनवरी 2024 को अपरण 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उक्त बैठक में समय से प्रतिबद्ध करने का कष्ट करें।