ई-लाटरी के लिए निर्धारित हुआ रोस्टर
कृषक अनुदान के लिए 12 जनवरी को होगा चयन
ऋषि नाथ त्रिवेदी – बहराइच
जनपद बहराइच के उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को अपरान्ह 11ः30 बजे से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में ई-लाटरी के माध्यम से रू. दस हज़ार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों यथा-रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेवलर, पैडी मल्टी क्राप थ्रेसर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर टिलर, ट्रैक्टर माउण्टेन स्प्रेयर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, आलू बोने की मशीन, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, चेपकटर मानव रहित, मिनी राइस मिल, स्ट्रारीपर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
उप निदेशक श्री शाही ने बताया कि ई-लाटरी हेतु ब्लाकवार निर्धारित रोस्टर के अनुसार ब्लाक चित्तौरा, पयागपुर, हुज़ूरपुर एवं विशेश्वरगंज के लिए पूर्वान्ह 11ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक, ब्लाक तेजवापुर, महसी, शिवपुर व नवाबगंज के लिए अपरान्ह 12ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक, ब्लाक बलहा, मिहींपुरवा व रिसिया के लिए अपरान्ह 02ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक तथा ब्लाक फखरपुर, कैसरगंज व जरवल के लिए अपरान्ह 03ः30 बजे से अपरान्ह 04ः30 बजे तक ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जायेगा।
डीडी एग्री ने बताया ब्लाक चित्तौरा के लिए लक्ष्य 11 के सापेक्ष 60, पयागपुर में 08 के सापेक्ष 30, हुजूरपुर में 20 के सापेक्ष 61, विशेश्वरगंज में 09 के सापेक्ष 52, तेजवापुर में 12 के सापेक्ष 42, महसी में 12 के सापेक्ष 55, शिवपुर में 06 के सापेक्ष 42, नवाबगंज के लिए 09 के सापेक्ष 51, बलहा के लिए 13 के सापेक्ष 43, मिहींपुरवा में 16 के सापेक्ष 96, रिसिया में 08 के सापेक्ष 42, फखरपुर में 15 के सापेक्ष 67, कैसरगंज में 07 के सापेक्ष 26 तथा जरवल में 07 के सापेक्ष 25 इस प्रकार कुल लक्ष्य 153 के सापेक्ष पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के माध्यम से 692 बुकिंग की गई है। श्री शाही ने कृषकों से अपेक्षा की है कि ई-लाटरी के समय विकास भवन सभागार में उपस्थित रहें।