ग्रामीणों को देख पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, सहमे रहे ग्रामीण
ऋषि नाथ त्रिवेदी- बहराइच
जनपद बहराइच के राजीचौराहा के समीप ग्राम पंचायत बहदुरिया में सोमवार को जंगल से भटक कर एक तेंदुआ आ गया। ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने तेंदुआ को जंगल की ओर खदेड़ दिया। बहराइच जनपद के किसी न किसी गांव में बाघ और तेंदुआ की आमद होने लगी है। अब यह जंगली जीव जंगल छोड़ आबादी की ओर रुख कर रहे हैं।
बहराइच वन प्रभाग के ग्राम पंचायत बहदुरिया में सोमवार शाम को एक तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सभी लाठी डंडे लेकर बाहर निकल आए। ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ खुद पेड़ पर चढ़ गया। गांव के ग्राम प्रधान ने तेंदुआ आने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर पेट्रोलिंग कर तेंदुआ को जंगल की ओर खदेड़ दिया फिर देर रात तेंदुआ गांव की तरफ ग्रामीणों को आते दिखा तब गांव वालो ने वन विभाग को दोबारा सूचित किया तब वन विभाग टीम की कडी मेहनत के बाद तेंदुवे को पिंजडा लगाके देर रात पिंजडे में कैद कर लिया गया ।