जनपद में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’
ऋषि नाथ त्रिवेदी – बहराइच
बहराइच जनपद में 24 से 26 जनवरी 2024 तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ‘‘उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’ की थीम पर आयोजित होने वाले समारोह में निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन, उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषय पर प्रदर्शनी, खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास, वित्त विकास, अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी तथा मिलेट्स (श्री अन्न) से बने खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले 03 दिवसीय समारोह में केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, उ.प्र राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से सम्बन्धित संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम, संगोष्ठी/सेमिनार/परिचर्चा, राज्य स्तरीय चित्रकला, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता, खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों यथा खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर विशिष्ट सफल प्रतिभागों को सम्मानित भी किया जायेगा।