सड़क सुरक्षा सप्ताह माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजन किया जा रहा
विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढ़ी
सड़क सुरक्षा सप्ताह माह15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजन किया जा रहा है जिसमे आम नागरिकों,चालकों एवं आम जनता को जागरूक करने के मद्देनजर सड़क सुरक्षा,चालान विनियमन एवं नए मोटरसाइकिल अधिनियम से सम्बंधित विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जा रही है। इस क्रम में आज बस स्टैंड सीतामढ़ी में *सड़क सुरक्षा* से समन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सीतामढ़ी, विभिन्न स्कूल के स्टूडेंट्स,विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड के बच्चे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नाटक का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलाई गई।
शपथ कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक रैली भी निकाली गई जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी एवं स्कूली बच्चे सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्तियों के साथ रैली में शामिल थे। निकाली गई रैली बस स्टैंड से कारगिल चौक होते हुए गणेश पेट्रोल पंप और पुनः वहां से सर्किट हाउस तथा सर्किट हाउस से वापस कारगिल चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान ही बिना हेलमेट के चल रहे मोटरसाइकिल चालकों को रोककर उन्हें सख्त निर्देश दिया गया साथ ही वाहन परिचालन से सम्बंधित विभिन्न नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। कुछ मोटरसाइकिल चालकों को जिला परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट भी प्रदान किया गया एवं गुलाब के फूल भी दिए गए। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न माध्यमों से सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय वाहन परिचालन नियमों का हर-हाल में पालन करें।