रीवा

कैबिनेट की बैठक में सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रूपये की स्वीकृति

कैबिनेट की बैठक में सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रूपये की स्वीकृति

 

रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: प्रदेश के कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में विन्ध्य क्षेत्र में आधुनिक उपचार सुविधाओं के केन्द्र सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस राशि का उपयोग हास्पिटल में बेडों की संख्या 400 तक बढ़ाने के लिए नवीन भवन निर्माण में किया जाएगा। इसके लिए 25 करोड़ 31 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आधुनिकतम नवीन आईसीयू बेड, कैथलैब तथा प्रायवेट वार्ड निर्माण की राशि भी इस मंजूरी में शामिल है। हास्पिटल में चिकित्सा उपकरणों तथा फर्नीचर की खरीद के लिए भी राशि मंजूर की गई है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लिए पूर्व में 139 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी। अब यह राशि बढ़कर 164 करोड़ 49 लाख रुपए हो गई है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में हृदय रोग, किडनी से संबंधित रोग, अस्थि रोग, शिशु रोग, लीवर से संबंधित रोग तथा अन्य रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है। रीवा संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों के भी गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। हृदय की एंजियोप्लास्टी, ओपेन हार्ट सर्जरी जैसे जटिल आपरेशन किए जा रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button