इटावा

नवनियुक्त चौकीदारों को साइकिल,टार्च तथा बैटरी,सैल(टॉर्च) तथा पूर्व से नियुक्त चौकीदारों को टॉर्च की बैटरी,सैल किये गये वितरित :-एसपी संजय कुमार वर्मा

नवनियुक्त चौकीदारों को साइकिल,टार्च तथा बैटरी,सैल(टॉर्च) तथा पूर्व से नियुक्त चौकीदारों को टॉर्च की बैटरी,सैल किये गये वितरित :-एसपी संजय कुमार वर्मा

 

विशाल समाचार नेटवर्क टीम: जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा नवनियुक्त चौकीदारों को साइकिल, टार्च तथा बैटरी/सैल(टॉर्च) तथा पूर्व से नियुक्त चौकीदारों को टॉर्च की बैटरी/सैल किये गये वितरित ।
जनपद में आज दिनांक 03.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा ग्राउण्ड मे कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त 09 चौकीदारों को साइकिल, टार्च तथा बैटरी/सैल(टार्च) तथा पूर्व से नियुक्त 159 चौकीदारों को टॉर्च की बैटरी सैल वितरित किये गये । महोदय ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस का प्रथम श्रेणी के सहयोगी है। चौकीदार समाज की हर गतिविधियों की निगरानी रखते है तथा ग्रमीण एवं पुलिस के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होते है जिनके द्वारा क्षेत्र में होने वाली घटना की जानकारी भी पुलिस को मिलती है जिससे क्षेत्र में तत्काल कार्रवाई कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाता है। महोदय द्वारा सभी चौकीदारों का अपना काम पूरी लगन, निष्ठा व कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जिम्मेदारी/डियुटी निभाने के लिये प्रेरित किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी गयी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक किश्वर अली एवं पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
नवनियुक्त 09 चौकीदार बृजेश कुमार उर्फ छुन्ना पुत्र ज्ञान सिंह नि० ग्राम तुरूकपुरा थाना लवेदी जनपद इटावा,शिवम पुत्र अरविन्द सिंह नि० ग्राम नगला झीला थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा,हरिश्चन्द्र पुत्र लालमन नि० ग्राम नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा,यतेन्द्र कुमार पुत्र राकेश बाबू नि० ग्राम रतनपुरा थाना बढपुरा जनपद इटावा,संजीव कुमार पुत्र कृपाल सिंह नि०ग्राम चन्देठी थाना भरथना जनपद इटावा,
शिवराज सिंह पुत्र तेज सिंह नि०ग्राम लछवाई थाना सैफई जनपद इटावा,मुन्ना पुत्र अमर सिंह नि० ग्राम जाजेपुरा थाना सहसौं जनपद इटावा,मान सिंह पुत्र शम्भूदयाल नि०ग्राम विचपुरी खेड़ा थाना फ्रैण्डस कालोनी जनपद इटावा,
रामखिलावन पुत्र राजाराम नि०ग्राम जयमलपुर थाना बकेवर जनपद इटावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button