आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे गोष्ठी आयोजित कर चुनाव संबंधी तैयारियों, व्यवस्थाओं के संबंध मे की गयी मीटिंग
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
जनपद इटावा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी इटावा तथा अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे गोष्ठी आयोजित कर चुनाव संबंधी तैयारियों, व्यवस्थाओं के संबंध मे की गयी मीटिंग ।
आज दिनांक 06.02.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह जनपद इटावा भ्रमण कार्यक्रम हेतु डाक बंग्ला सिचाई विभाग,इटावा पहुंचने पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी तदोपरान्त महोदय द्वारा जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार तथा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे मीटिंग आयोजित की गयी । मीटिंग के दौरान महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों,व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही चुनाव मे शान्ति व्यवस्था ,निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने के तथा अफवाहों पर विशेष ध्यान देने के संबंध मे संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा आपातकालीन संचानलन केन्द्र इटावा एवं मतदान बूथों थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत सुदिती ग्लोबल स्कूल तथा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के0के0डी0सी डिग्री कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहें ।