बिस्तर
पुणे: पोटगी बंद आंदोलन एवं हिंदू विवाह कायदे की होली
हिंदू विवाह कायदे का पहले से मिस यूज ही हो रहा है
इस कायदे का मिस यूज 90% महिलाएं कर रही है तो पुरुष भी 10% कर रहा है लेकिन हिंदू विवाह कायदा सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए बनाए जाने की वजह से पुरुषों को न्याय मिलने का कोई भी प्रावधान है ही नहीं पुरुषों के ऊपर इस कायदे से अन्याय ही हो रहा है 40% के ऊपर पुरुष इस अन्याय की वजह से सुसाइड कर रहे हैं फिर भी सिस्टम सुधरने को तैयार नहीं है
न्याय देवता के आंखों के ऊपर पट्टी है लेकिन कोर्ट तो अंधा नहीं है ना फिर सब पुराना होते हुए भी कोई कोर्ट कुछ एक्शन क्यों नहीं लेता है ?
हर वक्त हमें हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ही जाने के लिए क्यों बोला जाता है ?
ऐसा देश द्रोही दहशतवादी और यूज़ लेस हिंदू विवाह कायदा बंद होना चाहिए और पुरुषों को न्याय मिलने के लिए पुरुष हक्का आयोग स्थापन होना चाहिए और जो महिलाओ के झूठे आरोप साबित होते हैं उस महिला के ऊपर भी केस फाइल होकर उसे भी सजा मिलनी चाहिए सबको समान न्याय मिलना चाहिए इसके लिए हम कोर्ट के सामने आमरण उपोषण करेंगे पत्रकार परिषद में विकास महाजन शशि कला गादिया गणेश गुंजाल मुकेश खनके और पोटगी बंद आंदोलन के प्रणेता अतुल छाजेड़ उपस्थित थे इस वक्त हिंदू व कायदे की होली की गई