इटावा

वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति/अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2024-24 के मूल आय व्यय बजट की स्वीकृति एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग व पन्द्रहवें केन्द्र वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन/विचार हेतु आहूत की गयी

वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति/अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2024-24 के मूल आय व्यय बजट की स्वीकृति एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग व पन्द्रहवें केन्द्र वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन/विचार हेतु आहूत की गयी

विशाल समाचार टीम इटावा :जिला पंचायत कार्यसमिति की बैठक जनपद के प्रथम नागरिक/जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक का आयोजन वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति/अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2024-24 के मूल आय व्यय बजट की स्वीकृति एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग व पन्द्रहवें केन्द्र वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन/विचार हेतु आहूत की गयी।
सदन को सम्बोधित करते हुए सभापति/जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बैठको में जो कार्य प्रस्तावित/अनुमोदित किये गये थे उनको यथा शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्याें में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के द्वारा आमजन के उत्पीडन को लेकर जिला अध्यक्ष सपा बबलू शाक्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग द्वारा उत्पीडन किसी समुदाय विशेष को लेकर किया जाता रहेगा तो वह स्वयं उस उत्पीडन के विरूद्ध धरने पर बैठेंगे इसकी एक तिथि निर्धारित की जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किन किन ग्रामों की विगत 6 माहों में विद्युत आपूर्ति काटी गयी है उसकी सूची तत्काल उपलब्ध करायें।
मैनपुरी सांसद प्रतिनिधि/जिला अध्यक्ष सपा ने सदन में मांग रखी कि जिस तरह डीएम चैराहे को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के क्रिया कलापों से सुसज्जित करते हुए अटल पथ के नाम से अलंकिृत किया गया है उसी प्रकार पूर्व रक्षा मंत्री/मुख्य मंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव के क्रिया कलापों से एस0एस0पी0 चैराहे को सुसज्जित किया जाये। सदर विधायिक प्रतिनिधि हरि नरायण बाजपेई ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदन के सदस्यों द्वारा जो कार्य अनुमोदन उपरान्त कराये जाने की मांग की है उसे प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यही मन्तव्य प्रदेश व केन्द्र सरकार का भी है कि विकास कार्य तेजी से कराये जायें।
सदन की कार्यवाही को संचालित करते हुए अपर मुख्य अधिकारी राम गोपाल ने विगत बैठक की कार्यवाही को पढकर सुनाया जिसे सदन के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पुष्टि कर दी गयी। उन्होंने विगत बैठक के 26 प्रस्तावों को भी पढकर सुनाया जिसकी सदन द्वारा पुष्टि की गयी। इसके अलावा उन्होंने विगत बैठक में मा० सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये कुल 40 प्रश्नों को पढकर सुनाया जिसकी पुष्टि की गयी। बैठक में जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों सहित जिला विकास अधिकारी व सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button