चित्रांगन अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट¬ महोत्सव का हुआ शुभारंभ
रीवा व विन्ध्य के युवाओं को समारोह से मार्गदर्शन मिलेगा – कलेक्टर
विशाल समाचार टीम रीवा :. रंग उत्सव नाट¬ समिति द्वारा तीन दिवसीय चित्रांगन अन्र्तराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट¬ महोत्सव का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि कला के विभिन्न आयाम हमारी आत्मा से सीधे जुड़े होते हैं। रीवा व विन्ध्य के युवाओं के लिये यह समारोह मार्गदर्शन का कार्य करेगा। यह समारोह युवाओं को उनकी रूचि के अनुरूप कला के क्षेत्र की विभिन्न विधाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन करेगा। राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय फिल्मों के अतिरिक्त बाल फिल्मों के साथ-साथ देश के ख्याति प्राप्त कला जगत की हस्तियों से रूबरू होकर युवाओं को सीखने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने आयोजन समिति को कार्यक्रम के आयोजन के लिये साधुवाद दिया जिससे रीवा के कला प्रेमियों को तीन दिनों तक कला संरक्षकों, साहित्यकारों व नाट्क आदि विधाओं के प्रदर्शन को देखने व सुनने का सुअवसर प्राप्त होगा। शुभारंभ अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अभिनेता कुमुद मिश्रा, श्री गिरिजा शंकर, रविन्द्र त्रिपाठी, योगेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे।