हम सब मिलकर देश हित में लगे तो…’, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारत दुनिया में नंबर वन होगा
विशाल समाचार टीम सीतापुर :यूपी के सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करने की चेतना जगाई. उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर देश हित में लगे तो भारत दुनिया में नंबर वन बनेगा.
सीतापुर. स्थानीय नैमिषारण्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां राजराजेश्वरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करने की चेतना जगाई और उन्होंने अपने संबोधन में साफ स्पष्ट कहा कि अगर हम सब मिलकर देश हित में लगे तो भारत को देश की सबसे बड़ी ताकत स्थापित करने से कोई रोक नहीं सकता.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश हम सबके लिए एक है. जाति,देश, धर्म,खान-पान से हम सभी को ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना चाहिए. मैं धार्मिक इसलिए हूं क्योंकि मुझे देश के लिए कार्य करना है, देश के लिए काम करना है. देश हमारे लिए पहले है. मेरी साधना इस लिए की वह मेरे देश हित में लगे. मेरा वैभव इसलिए है देश हित में लगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जैसे ही हर भारतवासी इस भाव के साथ कार्य प्रारंभ कर देगा याद रखना उसे दिन भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत स्थापित करने से कोई रोक नहीं सकता.